Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 3993 नए मामले और 57 मौतें

Coronavirus पिछले 24 घंटे के दौरान 3993 नए मामले सामने आए जबकि 57 लोगों की मौत हुई है। बताते चलें कि पांच दिन पहले तक पिछले कई दिनों से लगातार 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:52 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 3993 नए मामले और 57 मौतें
बंगाल में कोरोना के 3993 नए मामले और 57 मौतें।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus: बंगाल में शनिवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 3993 नए मामले सामने आए जबकि 57 लोगों की मौत हुई है। बताते चलें कि पांच दिन पहले तक पिछले कई दिनों से लगातार 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं, दुर्गा पूजा समाप्त होने के बाद जिस तरह राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही थी ऐसे में नए मामलों में कमी राहत की बात है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 73 हजार 664 हो गई, जिसमें 36,886 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,841 हो गई है।

दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,049 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 3 लाख 29 हजार 937 हो गई है। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 88.30 फीसद हो गई है, जो एक दिन पहले 88.16 फीसद थी। पिछले 24 घंटे में जो 57 मौतें हुई है उनमें कोलकाता व उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 16-16 एवं नदिया व दक्षिण 24 परगना जिले में 5- 5 मरीजों की मौत हुई है।उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी 3979 नए मामले आए थे एवं 59 मौतें हुई थी। गुरुवार को 3989 नए मामले आए थे एवं 61 मौतें हुई थी। बुधवार को 3924 नए मामले आए थे एवं 60 मौतें हुई थी।

राज्य में जांच की संख्या 45 लाख के पार

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 44,155 नमूनों की जांच हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल जांच की संख्या 45 लाख 56 हजार 425 हो गई है। 

कोरोना मीटर : बंगाल

कुल केस/ 24 घंटे में : 3,73,664/3993

सक्रिय केस/ 24 घंटे में : 36,886/‌-113

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में : 3,29,937/4049

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 6841/57

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 45,56,425/44,155

-बंगाल में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 4,000 से कम नए मामल आए

- राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3993 नए मामले आए और 57 मरे 

- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.73 लाख के पार, 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस 

- कोरोना से 3.29 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके

- रिकवरी रेट बढ़कर 88.30 फीसद हुआ।

chat bot
आपका साथी