माथाभांगा में चक्रवाती तूफान से 30 घर क्षतिग्रस्त

माथाभांगा के एक नंबर ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के पश्चिम बिजी कुटा ग्राम व बैारगी हाट के मांता पाड़ा में चक्रवाती तूफान से 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:52 AM (IST)
माथाभांगा में चक्रवाती तूफान से 30 घर क्षतिग्रस्त
माथाभांगा में चक्रवाती तूफान से 30 घर क्षतिग्रस्त
माथाभांगा, संवाद सूत्र,। माथाभांगा के एक नंबर ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के पश्चिम बिजी कुटा ग्राम व बैारगी हाट के मांता पाड़ा में मंगलवार को चक्रवाती तूफान से 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

यह चक्रवात बांग्लादेश से आयी थी। करीब 12 बजे काफी तेज गति से यह तूफान आयी थी और दो मिनट में कई घरों को तास के पत्ते की तरह उड़ा कर धरासायी कर दिया।

यह दोनों गांव भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। तूफान चक्रवात के कारण काफी संख्या में पेड़ गिर गए। कच्चे घर से टीन का छप्पर उड़ गया। चक्रवाती तूफान की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये।

इस संबंध में माथाभांगा पंचायत समिति के सह सभापति मजिरूल हुसैन ने बताया कि आज दो इलाके तूफानी चक्रवात से क्षतिग्रस्त हुए। क्षतिग्रस्त लोगों को मुआवजा देने के लिए हम अपील करेंगे।

chat bot
आपका साथी