ट्रेनों में लूटपाट की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार

आरपीएफ की सख्ती के कारण लंबे समय तक शांत बैठे रहने के बाद एक बार फिर दूसरे राज्यों के ट्रेन लुटेरों ने हावड़ा स्टेशन का रुख किया लेकिन ट्रेनों में लूटपाट की उनकी साजिश धरी रह गई। क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच (सीआइबी) और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो चाकू और एक साइकिल की चेन बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:59 AM (IST)
ट्रेनों में लूटपाट की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार
ट्रेनों में लूटपाट की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हावड़ा : आरपीएफ की सख्ती के कारण लंबे समय तक शांत बैठे रहने के बाद एक बार फिर दूसरे राज्यों के ट्रेन लुटेरों ने हावड़ा स्टेशन का रुख किया लेकिन ट्रेनों में लूटपाट की उनकी साजिश धरी रह गई। क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच (सीआइबी) और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो चाकू और एक साइकिल की चेन बरामद हुई। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआइबी के प्रभारी आरके केसरी, आरपीएफ नॉर्थ पोस्ट कमांडर एसके सहाय और जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे हावड़ा स्टेशन के ओल्ड काम्प्लेक्स स्थित प्लेटफार्म नंबर 1 की घेराबंदी की। वहां जमा हुए तीन युवकों ने उन्हें देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से दो चाकू और एक साइकिल की चेन मिली। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे ट्रेन में लूटपाट के इरादे से एकत्र हुए थे। वे अमूमन यात्रियों के लैपटॉप पर ही हाथ साफ करते थे। विरोध करने पर यात्रियों को डराने के लिए चाकू साथ में लेकर चलते थे। आरोपितों ने अपने नाम मोहम्मद दानिश (26), पुत्र हामिद अली, निवासी गौतमबुद्ध नगर जिले के लोनी थानांतर्गत 204, आर्य नगर लोनी देहात, मोहम्मद आदिल (22), पुत्र महमूद, निवासी जिला मुरादाबाद तथा इम्तियाज खान (23), पुत्र कंमू खान, निवासी उत्तर 24 परगना जिले के बारासात थानांतर्गत चंपरतला मोरे गांव बताया। जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 399/402 में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।

chat bot
आपका साथी