कोलकाता में झोपड़ी में छिपाकर रखे गए 26 क्रूड बम मिले, अव्यवस्था फैलाने के लिए हो सकता था इस्‍तेमाल

कोलकाता में सीआइटी रोड पर स्थित पी-85/3 बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक से बनी एक झोपड़ी से कपास के बने छोटे-छोटे बैग में लिपटे 26 क्रूड बम बरामद किए गए हैं। कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने डिस्पोजल स्कवाड की मदद से इन बमों को बरामद किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 06:03 PM (IST)
कोलकाता में झोपड़ी में छिपाकर रखे गए 26 क्रूड बम मिले, अव्यवस्था फैलाने के लिए हो सकता था इस्‍तेमाल
कोलकाता से भारी संख्या में क्रूड बम बरामद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजधानी कोलकाता से भारी संख्या में क्रूड बम बरामद किए गए हैं। ये घटना कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके की है, जहां सीआइटी रोड पर स्थित पी-85/3 बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक से बनी एक झोपड़ी से कपास के बने छोटे-छोटे बैग में लिपटे 26 क्रूड बम बरामद किए गए हैं।

कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने डिस्पोजल स्कवाड की मदद से शुक्रवार शाम को इन बमों को बरामद किया है। इस सिलसिले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हे। अनुमान है कि इन बमों को संभवत: चुनाव में अव्यवस्था फैलाने के लिए इन बमों को इकट्ठा किया गया था। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण में कुल 30 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी