बंगाल में कोरोना के 203 नए मामले आए, नौ और लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

बंगाल में कोविड-19 के 203 नए मामले दर्ज हुए जबकि नौ और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बंगाल में इसी के साथ अब तक कोरोना के 570380 मामले सामने आए हैं जबकि 10188 लोगों की जानें जा चुकीं हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:25 PM (IST)
बंगाल में कोरोना के 203 नए मामले आए, नौ और लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े
बंगाल में इसी के साथ अब तक कोरोना के 5,70,380 मामले सामने आए हैं

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 203 नए मामले दर्ज हुए जबकि नौ और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, बंगाल में इसी के साथ अब तक कोरोना के 5,70,380 मामले सामने आए हैं जबकि 10,188 लोगों की जानें इस जानलेवा वायरस से जा चुकीं हैं। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 309 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसद हो गई है। राज्य में अभी भी 5,305 सक्रिय मामले हैं। बंगाल में अब तक 5,54,578 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को राज्य में 22,307 नमूनों की जांच की गई। 

इधर, मंगलवार को जो नौ मौतें दर्ज की गई उनमें सबसे ज्यादा चार मौतें उत्तर 24 परगना जिले में हुई हैं जबकि कोलकाता, हुगली, मालदा, जलपाईगुड़ी व कलिम्पोंग जिले में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। वहीं, कोलकाता में सबसे ज्यादा 56 नए मामले सामने आए। बता दें कि इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के 179 नए मामले आए थे और छह मौतें हुई थी। गौरतलब है कि दूसरे राज्यों की तरह ही बंगाल में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है। उधर, कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्यकॢमयों का कोरोना का टीका लगाने का काम भी प्रगति पर है।

chat bot
आपका साथी