West Bengal Chunav Exit Polls Result : बंगाल में एग्जिट पोल के 2016 में क्‍या थे रुझान और कैसे आए थे परिणाम

बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद धड़ाधड़ एग्जिट पोल आने लगा था तो कुछ चैनलों के एग्जिट पोल से तृणमूल तो कुछ से भाजपा खेमा राहत महसूस कर रहे थे। परंतु जब हम वर्ष 2016 के एग्जिट पोल को देखते हैं तो...

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 09:57 PM (IST)
West Bengal Chunav Exit Polls Result : बंगाल में एग्जिट पोल के 2016 में क्‍या थे रुझान और कैसे आए थे परिणाम
बहुत ही कम अवसर आए हैं जब एग्जिट पोल सही साबित हुआ

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में लोकसभा हो या फिर विधानसभा चुनवा हर चुनाव में खबरिया चैनलों को एग्जिट पोल की पोल खुलती रही है। बहुत ही कम अवसर आए हैं जब एग्जिट पोल सही साबित हए हैं। गुरुवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद धड़ाधड़ एग्जिट पोल आने लगा था तो कुछ चैनलों के एग्जिट पोल से तृणमूल तो कुछ से भाजपा खेमा राहत महसूस कर रहे थे। परंतु, जब हम वर्ष 2016 के एग्जिट पोल को देखते हैं तो पता चलता है कि किस तरह से कई चैनलों के एग्जिट पोल खुल गई थी। 

2016 के एग्जिट पोल

एबीपी न्यूज-नीलसन

तृणमूल- 163

वाम-कांग्रेस-126

भाजपा-1

अन्य- 4

--------------------

इंडिया टुडे-एक्सिस

तृणमूल-243

-वाम-कांग्रेस- 44

भाजपा- 4

अन्य- 3

-------------

टाइम्स नाउ-सीवोटर

तृणमूल-167

वाम-कांग्रेस-120

भाजपा-4

अन्य-3

------------------

न्यूज 24-चाणक्य

तृणमूल-210

वाम-कांग्रेस- 70

भाजपा- 14

अन्य- शून्य

-------------------

एनडीटीवी

तृणमूल-184

वाम-कांग्रेस-103

भाजपा- 5

अन्य-2

बीआरएसीई-न्यूजटाइम- 365 दिन

तृणमूल-214

वाम-कांग्रेस- 72

भाजपा- 3

अन्य-5

असल में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटें मिली थी और वाम-कांग्रेस गठबंधन के 76 सीटें मिली थी और भाजपा को तीन तथा अन्य को पांच सीटें।

chat bot
आपका साथी