Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19441 नए मामले और 124 लोगों की मौत

Coronavirus बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19441 नए मामले सामने आए 124 लोगों की मौतें हुईं और 18454 डिस्चार्ज हुए। प्रदेस में 126027 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 19436 नए मामले सामने आए थे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:38 PM (IST)
Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19441 नए मामले और 124 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19441 नए मामले और 124 लोगों की मौत। फाइल फोटो

कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19441 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,454 लोग डिस्चार्ज हुए और 124 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 19,436 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 9,73,718 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से राज्य में रिकॉर्ड 127 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 12 हजार को पार कर 12,203 हो गई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक मौत के आंकड़े हैं। एक दिन पहले भी कोविड-19 से 112 लोगों की जबकि गुरुवार को रिकॉर्ड 117 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं, एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के भी रिकॉर्ड 19,216 नए मामले आए थे। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 18,243 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या 1,25,164 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार से बंगाल में 63,377 नमूनों की जांच की गई है। जिस प्रकार लगभग 63 हजार नमूनों की जांच में ही लगातार दूसरे दिन 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 3982 जबकि कोलकाता में 3961 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सर्वाधिक क्रमशः 39 व 34 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।

इधर, पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे के दौरान फिर चार संक्रमितों की मौत हो गई। फिर से सक्रिय संक्रमितों की संख्या अधिक हो गई है। शनिवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में जिले में कुल 941 संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 36,338 पहुंच गई है। वहीं, 886 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 29,167 पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6953 हो गई है। चार लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों संख्या 218 पहुंच गई है। दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी बर्नपुर: अब दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को आवश्यक कर दिया गया है। साउथ ईस्टर्न रेलवे मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रिपोर्ट की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी