Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 19117 नए मामले और 147 लोगों की मौत

Coronavirus पिछले 24 घंटे के दौरान को 19117 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 1133430 हो गई है। इनमें 988341 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। एक दिन पहले कोविड-19 के 19511 नए मामले आए थे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:51 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 19117 नए मामले और 147 लोगों की मौत
बंगाल में कोरोना के 19117 नए मामले और 147 लोगों की मौत। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus: बंगाल में रविवार को कोरोना से 147 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में राज्य में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें हैं। एक दिन पहले भी कोरोना से 144 लोगों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 13,284 हो गई है। दूसरी तरफ, लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान को 19,117 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 11,33,430 हो गई है। इनमें 9,88,341 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में कोविड-19 के 19,511 नए मामले आए थे।

इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में 19,113 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या 1,31,805 है। बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार से बंगाल में 64,327 नमूनों की जांच की गई है। इससे पहले शुक्रवार को 66,563 नमूनों की जांच हुई थी। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर उत्तर 24 परगना जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,116 एवं कोलकाता में 3,451 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में क्रमशः सबसे अधिक 39 एवं 33 लोगों की एक दिन में संक्रमण से जानें भी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कलिम्पोंग जिले से सबसे कम 85 नए मामले आए हैं। 

इधर, रविवार को सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 425 नए मामले सामने आए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 275, जो बीते शनिवार को 326 था। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में 82, नक्सलबाड़ी प्रखंड में 39, खोरीबारी प्रखंड में 11 , फासीदेवा प्रखंड में छह तथा सिलीगुड़ी से सटे सुकना में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के अलावा सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा व नक्सलबाड़ी प्रखंड में भी कोरोना के मामलों में रविवार को कमी आई है। इस तरह से पिछले 16 दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कोरोनावायरस के 5177 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं रविवार को 360 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है। कोरोनावायरस के मामलों मैं हो रही कमी के बीच रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में भी बीते दिनों की अपेक्षा थोड़ी कमी देखी गई। रविवार को पिछले 24 घटे में कोरोनावायरस संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से देखा जाए तो इस महीने 16 दिनों के अंदर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल समेत सिलीगुड़ी के विभिन्न नìसग होम में मिलाकर अब तक 178 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी