Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 17501 नए मामले और 98 मौतें

Coronavirus बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 17501 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 880894 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 और लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11637 हो गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:12 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 17501 नए मामले और 98 मौतें
बंगाल में कोरोना के 17501 नए मामले और 98 मौतें। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus: बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 17,501 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,80,894 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 और लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,637 हो गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 17,515 नए मामले आए थे एवं 92 लोगों की मौत भी हुई थी।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें उत्तर 24 परगना जिले से सर्वाधिक 23 एवं कोलकाता से 21 हैं। बंगाल में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,937 लोग बीमारी से उबरे भी हैं। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या 1,19,961 है। वहीं, लगातार एक्टिव केस की संख्या बढ़ने के चलते रिकवरी रेट भी घटकर 85.06 फीसद पर आ गई है। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 55,287 नमूनों की जांच की गई है। गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से जिस प्रकार 53 से 56,000 के बीच कोरोना की जांच में ही 17,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में किस रफ्तार से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यानी राज्य में कोरोना की जांच कराने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बहुत चिंता की बात है। सख्ती के बाद भी प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नित नए मामले सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी