बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत, कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न इलाके जलमग्न

बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। बांकुड़ा पश्चिम मेदिनीपुर व पश्चिम बर्द्धमान जिलों में बारिश के कारण दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:55 PM (IST)
बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत, कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न इलाके जलमग्न
कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न इलाके जलमग्न

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर व पश्चिम बर्द्धमान जिलों में बारिश के कारण दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया।

हावड़ा में बारिश की वजह से पानी में डूबे बिजली के खंभे से झटका लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह राज्य की विभिन्न जगहों पर दीवार ढहने व बिजली का झटका लगने से कई अन्य लोगों की मौत की खबर है। भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह बेहाल हो गया है। कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए हैं। बहुत से घरों में पानी घुस आया है। कोलकाता में विभिन्न जगहों से पानी निकालने के लिए नगर निगम की तरफ से दिनभर पंपों को चलाया गया। हावड़ा में कई जगहों पर कमर तक पानी है। कुछ जगहों पर बोट चलते देखे गए।

कोलकाता में पिछले 24 घंटों के दौरान 84.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। बारिश से तापमान कई डिग्री उतर आया है। कोलकाता में इस दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.7 डिग्री पर सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा। बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी