माध्यमिक परीक्षा में पांचवें दिन भी प्रश्नपत्र वायरल

-परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद गणित के प्रश्नपत्र हो गया वायरल -प्रश्नपत्र वायर होने की घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 06:14 PM (IST)
माध्यमिक परीक्षा में पांचवें दिन भी प्रश्नपत्र वायरल
माध्यमिक परीक्षा में पांचवें दिन भी प्रश्नपत्र वायरल

-परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद गणित के प्रश्नपत्र हो गया वायरल

-प्रश्नपत्र वायर होने की घटना की सीआइडी कर रही है जांच

जागरण संवाददाता, कोलकाता : 12 फरवरी से शुरू हुई माध्यमिक परीक्षा में लगातार पांचवें दिन भी प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही वायरल हो गया। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। वहीं परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को गणित का पेपर भी वाट्सएप के जरिए लीक हो गया। इससे पहले बांग्ला, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल के पेपर वायरल हो चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि परीक्षा के शुरू होते ही आखिरकार कैसे प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। माध्यमिक बोर्ड ने पहले ही कहा था कि परीक्षा सेंटरों में काफी निगरानी रखी जाएगी। प्रश्नपत्र निर्धारित समय पर ही छात्रों को मिलेंगे। लेकिन जिस तरह से पेपर वायरल हो रहे हैं। उससे सुरक्षा प्रबंध को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। तीन पहले परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल होने को लेकर शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को तलब किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र वायरल नहीं हुई है। इसीलिए इसे लीक नहीं कहा जा सकता। हालांकि पिछले साल हर दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा से संबंधित स्थिति से मीडिया को अवगत कराया जाता था। लेकिन इस साल राज्य के शिक्षा मंत्री की अनुमति के बिना बोर्ड पदाधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। खैर, परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों के मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके पेपर लगातार वायरल हो रहे हैं। इधर, उक्त मामले की पड़ताल में जुटी राज्य सीआइडी की टीम ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वहीं इस मामले पर राज्य के शिक्षा मंत्री व बोर्ड के चेयरमैन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी