ग्वालतोड़ में निकली युवा सचेतन यात्रा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ में युवा टीएमसी की ओर से ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:27 PM (IST)
ग्वालतोड़ में निकली युवा सचेतन यात्रा
ग्वालतोड़ में निकली युवा सचेतन यात्रा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ में युवा टीएमसी की ओर से गुरुवार को युवा सचेतन यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। पश्चिम मेदिनीपुर जिला टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल घोष, शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो, युवा टीएमसी नेता गणेश दत्त आदि जुलूस में प्रमुख रूप से शामिल थे।

पदयात्रा को ग्वालतोड़ बाजार सहित आस-पास के इलाकों में घुमाया गया। पदयात्रा में शामिल युवाओं ने संविधान व लोकतंत्र का हनन करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए। जिला टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल घोष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जाति व धर्म के नाम पर ही राजनीति कर रही है। विरोध करने वाले लोगों को सरकार द्वारा सीबीआइ आदि जांच एजेंसियों के मार्फत डरा रही है। केंद्र सरकार युवाओं को नौकरी व रोजगार प्रदान करने में पूरी तरह से विफल है। इसलिए युवा टीएमसी की ओर से पूरे जिले में अब युवा सचेतन पदयात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि युवाओं को भाजपा की गंदी राजनीति के प्रति जागरूक किया जा सके। इस क्रम में ग्वालतोड़ में युवा सचेतन यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी