गर्म कपड़ों के बाजार में आई गर्माहट

तापमान कम होने के साथ ही शीत बढ़ने पर पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:17 PM (IST)
गर्म कपड़ों के बाजार में आई गर्माहट
गर्म कपड़ों के बाजार में आई गर्माहट

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

तापमान कम होने के साथ ही शीत बढ़ने पर पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले में गर्म कपड़ों के बाजार में गर्माहट आ गई है। काफी तादाद में क्रेता गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में गेटबाजार व गोलबाजार में दर्जनों की संख्या में विक्रेताओं ने गर्म कपड़ों की दुकानें सजा रखी है। तिब्बती व्यापारियों के अलावा राजस्थान से आए कई विक्रेता भी शहर में गर्म कपड़े बेच रहे हैं। वहीं मेदिनीपुर में भी दर्जनों विक्रेताओं ने गर्म कपड़ों की दुकाने सजा रखी है। जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया, कांथी, एगरा, तमलुक, नंदीग्राम आदि जगहों पर भी गर्म कपड़ों की दुकानों में खरीदारी के लिए काफी लोग आ रहे हैं। गर्म कपड़ों के बाजार में गर्माहट का यह दौर जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। विक्रेताओं का कहना है कि केवल दिसंबर व जनवरी के बीच दो माह तक ही गर्म कपड़ों के बाजार में गर्माहट रहती है। इस दौरान क्रेताओं की काफी भीड़ उमड़ती है। इसके बाद कारोबार मंदा होने लगता है। इस दो महीने की कमाई पर ही हम काफी हद तक निर्भर हैं।

chat bot
आपका साथी