बेपटरी हुए कालका मेल के दो डिब्बे, रेल यातायात बाधित

हावड़ा यार्ड में कालका मेल के दो डिब्बे के बेपटरी हो जाने से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:26 PM (IST)
बेपटरी हुए कालका मेल के दो डिब्बे, रेल यातायात बाधित
बेपटरी हुए कालका मेल के दो डिब्बे, रेल यातायात बाधित

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : हावड़ा यार्ड में कालका मेल के दो डिब्बे के बेपटरी हो जाने से पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई। इसके चलते अनेक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें विलंबित हुईं, जबकि तकरीबन दर्जन भर लोकल ट्रेनों को रद करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि तकरीबन पौने दो बजे कालका मेल यार्ड होते हुए हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-09 की ओर बढ़ रही थी, लेकिन इस बीच अज्ञात कारणों से ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे पटरी पर से उतर गए। इसके चलते अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप पड़ गया। सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह 6.30 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जिसके करीब चार घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से शुरू हुई। इस बीच विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को हावड़ा का बजाय सांतरागाछी में रोका गया और अप लाइन पर रवाना किया गया। रेल यातायात बाधित होने का सबसे ज्यादा असर लोकल ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। पूर्व रेलवे की चार और दक्षिण पूर्व रेलवे की 12 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद करना पड़ा। इससे संभाग के हजारों यात्रियों को भीषण परेशानियां झेलनी पड़ी। सब्जी व फूल समेत तमाम नाशवान वस्तुओं को मंजिल तक पहुंचने में भी परेशानी आई, क्योंकि शनिवार और रविवार को संभाग में लोकल ट्रेनों की संख्या वैसे भी कम रहती है। तिस पर कई लोकल टर््ेनों को रद रहने से यात्रियों की समस्या बढ़ गई। समस्या का असर दूरगामी ट्रेनों पर भी पड़ा। हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से ट्रेनों की आवाजाही के चलते ट्रेनों की रवानगी में विलंब हुआ। इस परिस्थिति में हावड़ा-घाटशिला मेमू समेत कई ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। ट्रेनों की गतिविधियों को लेकर भी संशय की स्थिति बनी रही। रविवार की दोपहर तक स्थिति में सुधार शुरू हुआ। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक आदित्य चौधरी ने समस्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि रेल यातायात तेजी से सामान्य हो रहा है।

chat bot
आपका साथी