एनआरसी के विरोध में टीएमसी का हल्लाबोल

एनआरसी के विरोध में झाड़ग्राम जिले में बुधवार को टीएमसी की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:02 PM (IST)
एनआरसी के विरोध में टीएमसी का हल्लाबोल
एनआरसी के विरोध में टीएमसी का हल्लाबोल

संवाद सूत्र, झाड़ग्राम : एनआरसी के विरोध में झाड़ग्राम जिले में बुधवार को टीएमसी की ओर से जबर्दस्त हल्ला बोला गया। पार्टी की ओर से झाड़ग्राम टाउन में जुलूस निकाल कर एनआरसी का जोरदार विरोध कर इसके प्रतिवाद में आंदोलन को और तेज करने की अपील भी दलीय नेताओं ने लोगों से की। जुलूस में टीएमसी जिलाध्यक्ष वीरबाहा सोरेन टुडू,

जिला युवा शाखा अध्यक्ष देवनाथ हांसदा, अजीत माईती तथा सत्यरंजन बारिक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। जुलूस के बाद पार्टी की ओर से क्षेत्र में नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। तृणमूल कांग्रेस नेता देवनाथ हांसदा ने कहा कि एनआरसी के डर के कारण असम, बंगाल समेत अन्य प्रांतों में कई लोगों की मृत्यु हो गई है. लेकिन केंद्र की सरकार के भीतर मानविकता नाम की कोई चीज नहीं है। केंद्र सरकार के मंत्री पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कर रहे हैं, लेकिन हमलोग बंगाल में एनआरसी कतई लागू नहीं देंगे। इसके विरोध में पार्टी की ओर से आम नागरिकों को लेकर लगातार वृहत्तर आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि एनआरसी या सीएबी जैसे बिल आम जनता के हित में नहीं है। टीएमसी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। राज्य में एक भी आदमी को शरणार्थी बनने नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी