प्रशासनिक आश्वासन के बाद पथावरोध समाप्त

प्रशासनिक आश्वासन मिलने के बाद झाड़ग्राम जिले में भारत जकात माझी परग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:00 PM (IST)
प्रशासनिक आश्वासन के बाद पथावरोध समाप्त
प्रशासनिक आश्वासन के बाद पथावरोध समाप्त

संवाद सूत्र, झाड़ग्राम : प्रशासनिक आश्वासन मिलने के बाद झाड़ग्राम जिले में भारत जकात माझी परगना महल नामक संगठन ने अपना पथावरोध मंगलवार को हटा लिया। संथाली भाषा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स इसी वर्ष चालू करने की मांग को लेकर संगठन की ओर से जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार से पथावरोध शुरू कर दिया गया था। सारा दिन पथावरोध चला। इसके नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। मंगलवार को भी संगठन से जुड़े लोग पथावरोध करते रहे, लेकिन दोपहर को जिलाधिकारी कार्यालय में संगठन के नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक के बाद अवरोध उठा लिया गया। संगठन के झाड़ग्राम शहर कमेटी के सलाहकार शिवशंकर सोरेन ने कहा कि संगठन की मांगों पर ध्यान देने के लिए प्रशासन की ओर से सात दिन का वक्त मांगा गया है। मांगों पर यदि प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया, तो हमलोग फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे। इधर जिला पुलिस अधीक्षक अमित राठौड़ ने कहा कि अवरोध उठा लिया गया है। शहर में यातायात व्यवस्था सामान्य हो गया है।

chat bot
आपका साथी