प्राथमिक स्तर से ही विज्ञान के प्रति रुझान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित रवींद्र निलय में गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:30 PM (IST)
प्राथमिक स्तर से ही विज्ञान के प्रति रुझान
प्राथमिक स्तर से ही विज्ञान के प्रति रुझान

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित रवींद्र निलय में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नारायण सांतरा ने औपचारिक रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एसडीओ दीन नारायण घोष, वरिष्ठ शिक्षाविद् अरुणाभ प्रहराज आदि शामिल रहे।

आयोजन में प्रथम से चौथी कक्षा तक के कुल 28 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी विज्ञान सम्मत अभिरुचि को जानने की प्रचेष्टा आयोजकों की ओर से की गई। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विज्ञान की बदौलत ही यह दुनिया खुशहाल बन पाई है। हालांकि अभी भी विज्ञान को लंबा सफर तय करना है, क्योंकि प्रकृति के कई रहस्यों तक विज्ञान की पहुंच नहीं बन पाई है। इसके लिए विज्ञान को बड़ी संख्या में नए शोधकर्ताओं व साधकों की आवश्यकता है। जो नई पीढ़ी से ही पूरी हो सकती है। इसलिए समाज का कर्तव्य है कि वे प्राथमिक शिक्षा के स्तर से ही बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने का प्रयास करें।

chat bot
आपका साथी