कांग्रेस, वामो व एसयूसीआइ के शिविर में सन्नाटा

मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर स्थित मतगणना केंद्र के निक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:29 AM (IST)
कांग्रेस, वामो व एसयूसीआइ के शिविर में सन्नाटा
कांग्रेस, वामो व एसयूसीआइ के शिविर में सन्नाटा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर स्थित मतगणना केंद्र के निकट सेरसा स्टेडियम के समक्ष बनाए गए भाजपा के खेमे में जहां अपार हर्ष का माहौल छाया रहा, वहीं कांग्रेस, वाममोर्चा व एसयूसीआइ के शिविर में खामोशी पसरी रही। मतगणना को लेकर तीनों पार्टियों की ओर से गुरुवार को शिविर लगाया गया था, लेकिन शिविर में गिने-चुने दलीय नेता व सक्रिय कार्यकर्ता ही मौजूद रहे।

वाममोर्चा के शिविर में वामो प्रत्याशी विप्लव भट, माकपा नेता अनित बरण मंडल, अनिल दास समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। परिणाम जानने के लिए दलीय शिविर में टीवी भी लगाया गया था, वहीं कांग्रेस के शिविर में दलीय प्रत्याशी शंभूनाथ चट्टोपाध्याय, खड़गपुर नपा टाउन कांग्रेस अध्यक्ष देवांशु गांगुली, सभासद मधु कामी, अपर्णा घोष, अमल दास आदि मौजूद रहे। हालांकि कांग्रेस के शिविर में टीवी नहीं लगाया गया था। कांग्रेस के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं को वामो के शिविर में जाकर टीवी पर मतगणना की खबरें देखते हुए देखा गया। इधर एसयूसीआइ की ओर से आयोजित शिविर में दलीय उम्मीदवार तुषार जाना समेत अन्य स्थानीय नेता व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे, लेकिन यहां भी पार्टी की ओर से मतगणना परिणाम जानने के लिए टीवी नहीं लगाया गया। कुछ दलीय नेता व कार्यकर्ता मोबाइल पर ही चुनाव परिणाम की खबरें देखते रहे, लेकिन अपेक्षित खबरें नहीं मिलने की वजह से खामोशी छाई रही। एक प्रकार से वामो, कांग्रेस व एसयूसीआइ की ओर से मात्र उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही शिविर लगाया गया था। शिविर में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चुनाण परिणाम को लेकर न तो कोई हर्ष दिखा और न ही कोई विषाद।

chat bot
आपका साथी