गड़वेत्ता में टायर जलाकर किया सड़क जाम

सीएबी को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता में काफी तादाद मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:19 AM (IST)
गड़वेत्ता में टायर जलाकर किया सड़क जाम
गड़वेत्ता में टायर जलाकर किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : सीएबी को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता में काफी तादाद में स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम किया। खड़कुशमा में गड़वेत्ता- चमकाईतला सड़क पर टायर जलाकर दोपहर तीन बजे से लेकर एक घंटे तक अवरोध किया गया। वहीं फूलबेड़िया में सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक तथा बोस्टल में दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक सामान्य अवरोध किया गया। इससे गड़वेत्ता व आस - पास के प्रखंडों में सड़क यातायात बाधित रहा। बसों के मार्ग में फंसने से यात्री परेशान होते रहे। अवरोध में शामिल लोगों ने सीएबी व एनआरसी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर अवरोधकारियों को हटा दिया। अवरोध करने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा के कब्जे वाली केंद्र की सरकार ने सीएबी लागू कर देश में विभाजन पैदा कर दिया है। जिसका विरोध काफी जरूरी है। इसलिए हमलोगों ने केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए आंदोलन किया है। इस आंदोलन को लोगों ने स्वत: ही किया है। यदि सरकार की ओर से कानून को वापस नहीं लिया गया तो दोबारा फिर आंदोलन करेंगे। क्योंकि इसके सिवा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है।

chat bot
आपका साथी