कांस्टेबल परीक्षा के लिए बना सहायता केंद्र

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:05 PM (IST)
कांस्टेबल परीक्षा के लिए बना सहायता केंद्र
कांस्टेबल परीक्षा के लिए बना सहायता केंद्र

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को पुलिस सहायता केंद्र खोला गया। इस क्रम में खड़गपुर के बोगदा, इंदा, म¨लचा आदि जगहों पर भी टाउन थाना की ओर सहायता केंद्र खोला गया था। केंद्र में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व ओआरएस का इंतजाम भी किया गया। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाबत जानकारी देने के साथ ही संबंधित केंद्रों पर पहुंचने के लिए तत्काल वाहनों की व्यवस्था के विषय में परीक्षार्थियों को जानकारी दी गई।

खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत हितकारिणी स्कूल, ट्रैफिक स्कूल सहित कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र का निर्माण केंद्र का निर्माण किया गया था। थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव ने कहा कि कांस्टेबल भर्ती के लिए इस दिन कई केंद्रों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिहाजा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बोगदा सहित कई जगहों पर पुलिस सहायता केंद्र खोला गया, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र सहित वहां तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी