गुड़गुड़ीपाल से उल्लू बरामद

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर तहसील के गुड़गुड़ीपाल में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:24 AM (IST)
गुड़गुड़ीपाल से उल्लू बरामद
गुड़गुड़ीपाल से उल्लू बरामद

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर तहसील के गुड़गुड़ीपाल में शुक्वरार को पेड़ पर बैठे उल्लू को बरामद किया गया। वन विभाग ने उल्लू को अपनी अभिरक्षा में लिया है। गुड़गुड़ीपाल में शुक्रवार की दोपहर बरगद के पेड़ पर उल्लू बैठा देख लोगों में कौतूहल व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा पेड़ के आस-पास लग गया। स्थानीय निवासी जयदेव सिंह पेड़ पर चढ़ गया और उल्लू को नीचे उतार लाया। कुछ लोगों की सलाह पर वन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और उल्लू को अपनी अभिरक्षा में लिया। वनकर्मी सुशांत घोष ने कहा कि उल्लू बीमार लगता है। कमजोरी के चलते दिन के समय लोगों के शोर मचाने के बावजूद वह उड़ नहीं सका। महकमे की ओर से उसका इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी