रेलनगरी को मिला कूचबिहार ट्रॉफी की मेजबानी का मौका

विराट कोहली रैना और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की सफलता क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
रेलनगरी को मिला कूचबिहार ट्रॉफी की मेजबानी का मौका
रेलनगरी को मिला कूचबिहार ट्रॉफी की मेजबानी का मौका

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : विराट कोहली, रैना और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की सफलता की उड़ान में मददगार कूचबिहार ट्रॉफी गुरुवार से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में शुरू हुई। पहली बार रेलनगरी को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पहली बार खड़गपुर शहर में अंडर 19 का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। लगातार चार दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता मिजोरम और नागालैंड की टीम के बीच खेली जाएगी। जिसमें 19 साल से कम उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके माध्यम से शहर में रणजी ट्राफी के मैच आयोजित हो सकने की संभावना भी व्यक्त की जाने लगी। पहले दिन मिजोरम की टीम 182 रन बना कर ऑल आउट हो गई, जिसका पीछा करते हुए नागालैंड की टीम खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा कर 63 रन बना चुकी थी। शुक्रवार को टीम फिर लक्ष्य का पीछा करेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान व निवर्तमान डीआरएम केआरके रेड्डी समेत बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में एक ओर जहां टीमों की जोर आजमाइश होगी, वहीं खिलाड़ियों को भी अपनी क्षमता तौलने का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा किसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए खड़गपुर जैसे शहर का चयन भी बड़ी बात मानी गई। वक्ताओं ने कहा कि पेशेवर क्रिकेट के खेल में बेशक नाम और पैसा दोनों मिलता है, लेकिन समय के साथ इस खेल में प्रति‌र्स्पधा भी बढ़ी है। गांव-कस्बों तक में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है, लेकिन समस्या कस्बों में खेलों के उचित मंच के उपलब्ध न होने से उत्पन्न हो रही है। कठिन प्रति‌र्स्पधा के चलते खिलाड़ी अल्प आयु में ही अवसाद का शिकार हो रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने में यह प्रतियोगिता काफी मददगार साबित होगी। खिलाड़ियों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी