मेंस कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में मेंस कांग्रेस की रेलवे वर्क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:24 AM (IST)
मेंस कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज
मेंस कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में मेंस कांग्रेस की रेलवे वर्कशॉप शाखा-4 के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। सम्मेलन में मेंस कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।

मेंस कांग्रेस की खड़गपुर वर्कशॉप के को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक समय रेलवे स्टेशन में चाय बिक्री करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बन जाने के बाद मोदीजी ने अब रेलवे स्टेशन व ट्रेनों को ही बेचना शुरू कर दिया गया है। रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण तेजी से जारी है। 33 वर्ष ड्यूटी पूरा करने वाले रेल कर्मचारियों को जबरन रिटायर्ड करने की योजना भी सरकार की ओर से बनाई गई है। फिलहाल कुछ राज्यों में चुनाव के कारण इसे अभी लागू नहीं किए जाने की बात सरकार कर रही है, लेकिन चुनाव के बाद ही इस नियम को भी सरकार लागू कर देगी। सम्मेलन में ऑल इंडिया रेलवे रिटायर्ड मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष केवी रमना राव, मेंस कांग्रेस खड़गपुर मंडल के को-ऑर्डिनेटर लाल बाबू, खड़गपुर वर्कशॉप के सहायक संयुक्त महासचिव प्रदीप कुमार, वर्कशॉप शाखा-4 के सचिव सुरेंद्र रेड्डी, शाखा-3 के अध्यक्ष सुरेश कन्नौजिया, शाखा-2 के अध्यक्ष पी. चंद्रशेखर राव, शाखा-4 के अध्यक्ष एस. राजेश कुमार समेत काफी तादाद में रेल कर्मचारी मौजूद रहे। केवी रमना राव ने रेलवे में होने वाली आसन्न सीक्रेट बैलेट चुनाव में मेंस कांग्रेस को ही विजयी बनाने की अपील रेल कर्मचारियों से की। सम्मेलन के दौरान शाखा-4 की नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी के सचिव सुरेंद्र रेड्डी ने कहा कि सम्मेलन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब हमलोग सीक्रेट बैलेट की तैयारियों में लग जाएंगे।

chat bot
आपका साथी