क्लब तोड़ने से जयहिदनगर में बवाल

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-15 जयहिदनगर में स्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:01 PM (IST)
क्लब तोड़ने से जयहिदनगर में बवाल
क्लब तोड़ने से जयहिदनगर में बवाल

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-15 जयहिदनगर में स्थित रेलवे की जमीन पर बने क्लब को तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को चलाए गए अभियान को लेकर क्षेत्र में अच्छा खासा बवाल मचा। देशबंधु क्लब से जुड़े लोग क्लब के भवन का पुर्ननिर्माण कर रहे थे। बाहरी दीवार का काम भी पूरा कर लिया गया था, लेकिन भीतर का कार्य रूका पड़ा था। क्लब का अनधिकृत निर्माण किए जाने की सूचना मिलने के बाद इसे तोड़ने के लिए रेलवे के कई अधिकारी आरपीएफ बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्लब तोड़ने के लिए आरपीएफ बल संग रेलवे अधिकारियों के आने की खबर मिलने के बाद मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव देवाशीष चौधरी, सभासद अंजना साखरे तथा पूर्व सभासद शिवाजी राव समेत काफी तादाद में स्थानीय लोग भी आ गए। टीएमसी नेताओं समेत सभी लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई का विरोध किया। देवाशीष चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में स्थित वर्षो पुराना यह क्लब पंजीकृत है। क्लब की ओर से अक्सर सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन भी किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्र में रहने वाले रेल कर्मचारी व उनके परिजनों को भी मिलता है। वर्षो पुराने इस क्लब का भवन जर्जर हो जाने पर सिर्फ इसका पुर्ननिर्माण किया जा रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस क्लब को अनधिकृत बताकर इसे तोड़ने का कोशिश कर रहा है। हमलोग रेलवे प्रशासन के इस कार्रवाई का भारी विरोध कर रहे हैं। इधर खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंता (मुख्यालय) सौरभ राज ने कहा कि रेल बस्तियों में गरीबों द्वारा बनाए गए मकान को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मुख्य सड़क के किनारे क्लब के अनधिकृत निर्माण को रेलवे प्रशासन हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि अनधिकृत निर्माण तोड़ने को लेकर टीएमसी के कुछ नेताओं ने बाधा उत्पन्न किया है। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से ऐसे नेताओं के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। अनधिकृत निर्माण तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से शीघ्र ही दोबारा अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी