Coronavirus: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा खत, मांगी 5.4 करोड़ की कोविड वैक्सीन

Coronavirus मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5.4 करोड़ और वैक्सीन की खुराक तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की है। रविवार को लिखे पत्र में ममता ने रेमडेसिविर और टॉसिलिजूमैब जैसी दवाओं की भी मांग की है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:16 PM (IST)
Coronavirus: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा खत, मांगी 5.4 करोड़ की कोविड वैक्सीन
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा खत, पांच करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज मांगी। फाइल फोटो

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Coronavirus: बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5.4 करोड़ और वैक्सीन की खुराक तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की है। रविवार को लिखे पत्र में ममता ने रेमडेसिविर और टॉसिलिजूमैब जैसी दवाओं की भी मांग की है। इसके साथ ही पत्र में ममता ने राज्य में ऑक्सीजन की कमी से भी पीएम को अवगत कराया है। उन्होंने पीएम से निवेदन किया है कि जितना जल्द संभव हो बंगाल को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ममता ने इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के इलाज में वैक्सीन व दवाओं की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना भी साधा है। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नाम के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन बांट दी है।

सीएम ने कहा- 'देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी है। आज हमारे देश में दवा नहीं है लेकिन 80 देशों में दवा भेजी गई। मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आप दवा बाहर भेजते हैं, लेकिन पहले इसे अपने देश को उपलब्ध कराइए। आप इसे अपने नाम बनाने के लिए कर रहे हैं।' एक तरफ ममता ने केंद्र सरकार पर लोगों के स्वास्थ्य से खेलने का आरोप लगाया। वहीं, इसी दिन उन्होंने कोलकाता में ढाकुरिया पुल से कालीघाट क्रॉसिंग तक पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। रोड शो में ममता के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 7,713 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 7,713 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना से 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई।कोलकाता शहर में सबसे ज्यादा 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बीमारी से 3,426 मरीज ठीक हुए। बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 45,330 नमूनों की जांच की गई है।

chat bot
आपका साथी