घाटाल मास्टर प्लान पर परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मास्टर प्लान को ले योजना क्रियान्वयन समिति ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:19 AM (IST)
घाटाल मास्टर प्लान पर परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
घाटाल मास्टर प्लान पर परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मास्टर प्लान को ले योजना क्रियान्वयन समिति ने राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली जाने वाली टीम में समिति के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। इस मुद्दे पर आगामी 24 दिसंबर को राज्यपाल को भी स्मार पत्र सौंपने की घोषणा समिति ने की है। समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक तथा देवाशीष माईती ने कहा कि कुछ दिन पहले खड़गपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घाटाल मास्टर प्लान की धनराशि के लिए केंद्र पर दबाव बनाने का दायित्व अधिकारी को सौंपा। हम इसके लिए उन्हें साधुवाद देते हैं। जल्द ही राज्य सरकार को एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेजना चाहिए, जिससे केंद्र पर उसके हिस्से की धनराशि विमुक्त करने के लिए दबाव बनाया जा सके। इसी के साथ कंसावती और शिलावती नदियों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन भी यथाशीघ्र शुरू होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी