इस्लामपुर गोलीकांड के विरोध में पथावरोध

उत्तर दिनाजपुर के इस्लामलपुर में गोलीकांड में हुई दो छात्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:59 PM (IST)
इस्लामपुर गोलीकांड के विरोध में पथावरोध
इस्लामपुर गोलीकांड के विरोध में पथावरोध

जागरण न्यूज नेटवर्क, खड़गपुर : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामलपुर में गोलीकांड में हुई दो छात्रों की मौत के विरोध में वाम संगठनों की ओर से शनिवार को पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर समेत झाड़ग्राम जिले के विभिन्न जगहों पर पथावरोध किया गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में माकपा की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और छात्र संगठन स्टुडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदा में पथावरोध किया गया। दोपहर 12 बजे से लेकर 12.10 बजे तक तक 10 मिनट के लिए किए गए पथावरोध आंदोलन में माकपा की खड़गपुर एरिया समिति के संयोजक सबुज घोड़ाई, डीवाइएफआइ प्रभारी अमृताभ बनर्जी, शेख कमरूजमां आदि मौजूद रहे।

अमृताभ बनर्जी ने कहा कि इस्लामपुर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने अकारण फाय¨रग की। जिससे दो छात्रों की मृत्यु हो गई। घटना के विरोध में हमलोग पथावरोध कर दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित करने तथा मृतकों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी प्रदान करने की मांग उठा रहे हैं। इधर मेदिनीपुर के किरानीतला में भी दोपहर 12 बजे से डीवाइएफआइ व एसएफआइ की ओर से पथावरोध किया गया। पथावरोध में डीवाइएफआइ नेता दिलीप साहू, एसएफआइ नेता राजीव मुदी समेत काफी तादाद में लोग शामिल हुए। पथावरोध में शामिल लोगों ने पुलिस व टीएमसी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस दौरान रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया। दूसरी ओर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक में भी कॉलेज मोड़ के सामने वाम संगठनों की ओर से आयोजित पथावरोध में दीपक दास, अवंति राय समेत काफी तादाद में समर्थक शामिल हुए। लोगों ने पुलिस फाय¨रग के विरोध में जमकर नारे लगाए।

chat bot
आपका साथी