जीआइएस के एडवेंचर कैंप में रोमांचित हुए बच्चे

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के खाटरांगा स्थित प्रतिष्ठित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:17 AM (IST)
जीआइएस के एडवेंचर कैंप में रोमांचित हुए बच्चे
जीआइएस के एडवेंचर कैंप में रोमांचित हुए बच्चे

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के खाटरांगा स्थित प्रतिष्ठित ग्रिफिस इंटरनेशनल स्कूल (जीआइएस) द्वारा विगत 16 जनवरी से आयोजित एडवेंचर कैंप का 18 जनवरी शनिवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय इस एडवेंचर कैंप में नर्सरी कक्षा से नवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। एडवेंचर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का रहा, बल्कि किसी भी परिस्थिति एवं माहौल में स्वयं को तैयार रखने का जज्बा, टीम भावना, मित्रता एवं एक-दूसरे पर विश्वास रखने की भावना विकसित करना भी था।

इस एडवेंचर कैंप का मुख्य आकर्षक हाई रोप गतिविधियां रहीं, जिनमें फ्लाइंग फॉक्स, स्लैक लाइन या फ्री फॉल व रैपलिग को शामिल किया गया, जो विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कैंप के दौरान रोमांचित विद्यार्थियों ने टारजन स्वींग, रोप क्लाइंबिग, रोप लैडर, मंकी क्रॉल, डबल रोप ब्रिज, कमांडो क्रॉल, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, ट्विन, हॉपस्कॉच एवं टायर क्रॉस का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बताया गया कि ये सब उनके व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। विद्यार्थियों ने रोमांचक एवं मजेदार जॉरबिग बॉल (रोलिग) व बॉडी जॉर्ब का भी आनंद उठाया। जीआइएस के चेयरमैन अभिषेक यादव ने कहा कि हम बच्चों के सर्वांगिण विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य जीआइएस के विद्यार्थियों को न सिर्फ अच्छी पढ़ाई प्रदान करने की है, बल्कि उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही उनमें टीम भावना जागृत करना भी है। इसलिए स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसे इवेंट्स का आयोजन कर उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करने का पूरा प्रयास किया जाता है।

chat bot
आपका साथी