खड़गपुर-रांची मेमू लोकल का परिचालन शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल से नई 58163 व 58164 ट्रेन खड़गपुर-रांची मेम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:03 PM (IST)
खड़गपुर-रांची मेमू लोकल का परिचालन शुरू
खड़गपुर-रांची मेमू लोकल का परिचालन शुरू

जासं, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल से नई 58163 व 58164 ट्रेन खड़गपुर-रांची मेमू लोकल का परिचालन सोमवार की सुबह से शुरू हो गया। सोमवार को तड़के यह ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई। इसे लेकर रेल यात्रियों व संगठनों में खासा कौतूहल रहा। खड़गपुर से रांची के लिए यूं तो कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, लेकिन लोकल या पैसेंजर ट्रेन का अभाव शिद्दत से महसूस किया जा रहा था। यात्री संगठनों की ओर से इसकी मांग कई बार रेलवे प्रशासन के समक्ष रखी गई। जिसके फलस्वरूप महकमे ने गड़वेत्ता-रांची पैसेंजर ट्रेन को खड़गपुर तक विस्तारित करने का फैसला किया। साधारण पैसेंजर ट्रेन के बजाय इसे मेमू में परिवर्तित कर सोमवार से इसका परिचालन शुरू किया गया। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होने की उम्मीद जताई गई, क्योंकि इसके पहले केवल एकमात्र खड़गपुर-हटिया पैसेंजर ही रांची जाती थी। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि प्रतिदिन देर रात यह ट्रेन रांची से खड़गपुर लौटेगी।

chat bot
आपका साथी