डीबीएस में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

खड़गपुर के दौलतपुर मौजा स्थित डॉन बॉस्को स्कूल (डीबीएस) में वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:10 PM (IST)
डीबीएस में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर संपन्न
डीबीएस में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : खड़गपुर के दौलतपुर मौजा स्थित डॉन बॉस्को स्कूल (डीबीएस) में विगत 19 फरवरी से आयोजित स्पेनिश बास्केटबॉल लीग खिलाड़ी सह कोच कोरी ब्लाउ व मैक्स स्ट्रॉमैन का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 फरवरी को हो गया। इस विशेष शिविर में डीबीएस के अलावा शहर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

गुरुवार को आयोजित समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सह कोच एनरिको पीपर्नो के अलावा डीबीएस के चेयरमैन अशोक कुमार अग्रवाल, सीइओ हर्षिका अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. प्रशांत वासुदेव, सीएस एंड एमएस के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सयानदेव चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे। एनरिको प्रीपर्नो ने कहा कि स्कूल शुरू करने के दौरान हमलोगों ने एक वादा किया था कि हम स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं प्रदान करेंगे और हमने यह शुरुआत कर दी है। यहां व‌र्ल्ड क्लास टेनिस और क्रिकेट कोच उपलब्ध हैं। बच्चे तैराकी का भी उत्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बास्केटबॉल कोर्ट भी है। इसी वादे पर चलते हुए हम न सिर्फ डीबीएस के बच्चों को बल्कि शहर के अन्य बच्चों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से अमेरिका के रहने इंटरनेशल फेम स्पेनिश बास्केटबॉल लीग खिलाड़ी सह कोच कोरी व मैक्स को यहां लेकर आए और इन तीन दिनों में बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया। कोरी और मैक्स ने कहा कि यहां आकर उन्हें बच्चों के साथ काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल खेल में यहां भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें तराशने की। शिविर में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीबीएस के विद्यार्थी रमन भल्ला व मोंद्रिल बासु (बालक) ओर कैमिला पॉल व पल्लवी ¨सह (बालिका) को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

chat bot
आपका साथी