चंद्रकोणा में हाथी के हमले में युवक घायल

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा रोड के डुकी गांव में हाथी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 07:07 PM (IST)
चंद्रकोणा में हाथी के हमले में युवक घायल
चंद्रकोणा में हाथी के हमले में युवक घायल

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा रोड के डुकी गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। 37 वर्षीय घायल युवक का नाम रुपेश मुर्मू है। उसे चिकित्सा के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना रविवार रात 12.30 बजे की है। मकान के सामने कुछ आवाज सुनकर रुपेश बाहर निकला, लेकिन उसे पता नहीं था कि मकान के सामने ही एक हाथी है। उसे देखते ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने पर घर के बाकी सदस्य बाहर निकलें। जिसके बाद हमलावर हाथी जंगल की ओर से चला गया। परिजनों ने आहत को चिकित्सा के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी चिकित्सा चल रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झाड़ग्राम समेत आस - पास के इलाके में हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है। हाथियों का एक झुंड वन क्षेत्र में घूम रहा है। अक्सर ग्रामीण इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। विगत शनिवार को झाड़ग्राम में हाथी के हमले में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। शौच के लिए बांस के झुरमुट में जाते ही हाथी ने उसे जमीन पर पटक कर मार डाला। इसके पहले लालगढ़ में मृत शावक के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने के प्रयास में मादा हाथी ने युवक का पटक कर मार डाला था। वाकये से वन क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी हाथियों को रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखने के प्रयास जारी होने की दलीलें दे रहे हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनमें दहशत पैदा कर रही है। किसी भी समय लोग हाथी की गिरफ्त में आकर जान गंवा रहे हैं। हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के लिए ठोस प्रयास होने चाहिए। अन्यथा लोग इसी तरह हताहत होते रहेंगे। दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किए जाने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। केवल विभाग की ओर से घटनाक्रम पर नजर होने की बात कही गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी