पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी पहुंचा हाथियों का झुंड

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी में गुरुवार की रात से दलमा हाथियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:31 PM (IST)
पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी पहुंचा हाथियों का झुंड
पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी पहुंचा हाथियों का झुंड

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी में गुरुवार की रात से दलमा हाथियों के दल ने डेरा डाल दिया। हाथियों के चलते जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, अलबत्ता धान की खड़ी फसल को व्यापक क्षति पहुंची।

बता दें कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड अलग-अलग समूहों में जंगल महल के विभिन्न हिस्सों में घूम रहा था। गुरुवार की शाम तकरीबन 70 हाथियों का झुंड शालबनी के कलसीभांगा जंगल पहुंचा और वहीं डेरा डाल दिया। भोजन की तलाश में बीच-बीच में हाथी नजदीक स्थित नूनाशोल में आ धमकते और खेतों में खड़ी धान की फसल कर वापस जंगल लौट जाते। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि इस साल पूजा से पहले हुई भारी बारिश में फसल का नुकसान हुआ। अब रही-सही कसर हाथी पूरी किए दे रहे हैं। हाथियों से बचाव का कोई रास्ता नजर नहीं आता। अभी तक भले ही हाथियों ने किसी की जान नहीं ले हो, लेकिन डर बना हुआ है। हाथी कभी भी कहीं आ धमकते हैं। वनकर्मी घटनाक्रम पर नजर बनाए रहे। अलबत्ता विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी