जीआइएस में नन्हे-मुन्नों के साथ मना कलर डे

खड़गपुर शहर के प्रसिद्ध ग्रिफिस इंटरनेशनल स्कूल (जीआइएस) में बुधवार को बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:42 PM (IST)
जीआइएस में नन्हे-मुन्नों के साथ मना कलर डे
जीआइएस में नन्हे-मुन्नों के साथ मना कलर डे

जासं, खड़गपुर : खड़गपुर शहर के प्रसिद्ध ग्रिफिस इंटरनेशनल स्कूल (जीआइएस) में बुधवार को बालवाड़ी (किडरगार्टेन) के नौनिहालों के साथ कलर डे सेलिब्रेट किया गया। कलर डे के माध्यम से बच्चों को विभिन्न रंगों एवं उनकी विशेषताओं की जानकारी दी गई। नर्सरी से यूकेजी के नन्हे-मुन्नों को खेल-खेल में येलो, ह्वाइट एवं ब्लू कलर्स के विषय में अलग-अलग तरह की रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गईं।

इस दौरान बच्चे इन रंगों के विभिन्न वस्तुओं से रूबरू हुए। क्लास रूम्स को सफेद, पीले एवं नीले रंग से बने आकर्षक कटआउट्स से सजाये गये थे। बच्चे भी पीले, सफेद एवं नीले रंग की ड्रेसेस के साथ आकर्षक मास्क पहनकर अपनी-अपनी कक्षाओं में मौजूद थे। बच्चों ने कलर डे का खूब आनंद लिया। स्कूल की ओर से कहा गया कि हमारी दुनिया रंगों से भरी है और इस गतिविधि को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंग की पहचान कराना रहा है। स्कूल के चेयरमैन अभिषेक यादव ने कहा कि रंग हमारी आत्मा पर प्रभाव डालते हैं। छोटे बच्चे बहुत ही कोमल हृदयी होते हैं। जीवन के विभिन्न रंगों से उनका परिचय करवाने के लिए हमें कलर डे अवश्य मनाना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे रंगों का ज्ञान सीखते हैं और खेल-खेल में बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।

chat bot
आपका साथी