कच्ची शराब बिक्री के खिलाफ अभियान, चार गिरफ्तार

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के विभिन्न भागों में अवैध और कच्ची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:42 PM (IST)
कच्ची शराब बिक्री  के खिलाफ अभियान, चार गिरफ्तार
कच्ची शराब बिक्री के खिलाफ अभियान, चार गिरफ्तार

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के विभिन्न भागों में अवैध और कच्ची शराब बनाने और बेचने के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान बेलदा थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में अभियान चला कर छापामार दल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नारायणगढ़ और दांतन समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, क्योंकि ये इलाके में इस अवैध धंधे के लिए काफी अनुकूल माने जाते हैं। इसी इलाके से विभिन्न ग्रामांचलों को शराब की तस्करी भी की जाती है। पिछले 24 घंटों के दौरान शासन के निर्देश पर बेलदा थाना और जोड़ागेड़यिा पुलिस चौकी के विभिन्न गांवों में दबिश दी गई और प्रचुर परिमाण में शराब जब्त करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

chat bot
आपका साथी