मिष्ठान्न व्यवसायी समिति ने बांटे सैकड़ों रगसुल्ले

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मिष्ठान्न व्यवसायी समिति ने गुरुवार को रसगुल्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:18 AM (IST)
मिष्ठान्न व्यवसायी समिति ने बांटे सैकड़ों रगसुल्ले
मिष्ठान्न व्यवसायी समिति ने बांटे सैकड़ों रगसुल्ले

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मिष्ठान्न व्यवसायी समिति ने गुरुवार को रसगुल्ला दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों के बीच रसगुल्ले वितरित किए। समिति ने इस पर करीब एक लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान व्यक्त किया।

समिति के सचिव सुकुमार दे ने कहा कि पिछले साल रसगुल्ले पर पश्चिम बंगाल को वैधानिक मान्यता मिली थी, क्योंकि ओड़शिा ने दावा किया था कि रसगुल्ला उसका व्यंजन है। लंबी बहस के बाद केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय ने माना कि रसगुल्ला पश्चिम बंगाल की देन है। खुशी के दूसरे साल में हमने तय किया कि क्यों न लोगों को रसुगल्ले का स्वाद चखाया जाए। नजरगंज के वृद्धाश्रम और रायल अकादेमी के बच्चों को रसुगल्ले खिला कर इसकी शुरुआत की गई। इसके बाद पंचूरचक और कलेक्ट्रेट समेत विभिन्न भागों में लोगों के बीच रसगुल्लों का वितरण किया गया। प्रयास रहा कि कोई भी बगैर रसगुल्ला खाए न रहे। मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष रसगुल्ले बनाए गए थे। कुल मिला कर सैकड़ों रसगुल्ले लोगों के बीच वितरित किए गए। इस पर करीब एक लाख रुपये का खर्च आया, लेकिन समिति के सदस्य यह खर्च वहन कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी