श्रीवेंकटेश्वर कल्याणम में उमड़े श्रद्धालु

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिचा स्थित श्रीबालाजी मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:24 AM (IST)
श्रीवेंकटेश्वर कल्याणम में उमड़े श्रद्धालु
श्रीवेंकटेश्वर कल्याणम में उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिचा स्थित श्रीबालाजी मंदिर में शनिवार को श्रीवेंकटेश्वर वारी कल्याणम समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर में 17 अक्टूबर से आयोजित वार्षिक ब्रम्होत्सव के उपलक्ष्य में तीसरे दिन किए गए भगवान के कल्याणम समारोह में काफी तादाद में भक्त उमड़े।

कल्याणम के लिए मंदिर परिसर में एक भव्य मंडप का निर्माण किया गया। मंडप में भगवान श्रीबालाजी तथा भूदेवी व श्रीदेवी की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित कर पूरे वैदिक विधि विधान के साथ कल्याणम समारोह का आयोजन किया गया। आंध्र प्रदेश से आए कई संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का कल्याणम समारोह संपन्न कराया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से लोगों के बीच प्रसाद बांटे गए। इसके पहले शुक्रवार को मंदिर में कुमकुम पूजा का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी तादाद में महिलाएं शामिल हुईं। वार्षिक ब्रम्होत्सव के चौथे दिन रविवार को मंदिर में सूर्य नमस्कारम पूजा समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि अंतिम दिन सोमवार को 108 कलश के साथ भगवान का अभिषेक किया जाएगा। वहीं ब्रम्होत्सव के समापन के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी की ओर से मंगलवार को नर-नारायण सेवा का आयोजन कर हजारों लोगों के बीच महाभोग वितरित करने का निर्णय लिया गया है। ब्रम्होत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर व आस-पास के इलाके में भव्य साज-सजावट भी की गई है। उत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह व्याप्त है। हर दिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए काफी तादाद में लोग यहां आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी