आइआइटीकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर में काम करने वाले एक साफ्टवेय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:47 AM (IST)
आइआइटीकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आइआइटीकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर में काम करने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त सुरेश कुमार चिताबथानी है। मृतक आंध्रप्रदेश अंतर्गत गुंटूर का निवासी था। सोमवार को देर तक उसके आवास का दरवाजा न खुलने पर लोगों को संदेह हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के आलोक में स्थानीय थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया। वाकये से संस्थान के कर्मचारी स्तब्ध नजर आए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। खड़गपुर के एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि जांच पड़ताल के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी