झाड़ग्राम पार्क में मगरमच्छ की मौत

झाड़ग्राम स्थित ज्योलॉजिकल पार्क में बीमार चल रहे मगरमच्छ की गुरुवार को म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST)
झाड़ग्राम पार्क में मगरमच्छ की मौत
झाड़ग्राम पार्क में मगरमच्छ की मौत

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम स्थित ज्योलॉजिकल पार्क में बीमार चल रहे मगरमच्छ की गुरुवार को मौत हो गई। इसी जलाशय में पांच दिन पहले मादा मगरमच्छ की भी मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक इस पार्क में पिछले कई सालों से जलाशय में दो मगरमच्छ विचरण करते थे। पार्क प्रशासन की ओर से इनकी देखभाल की जाती थी। करीब एक सप्ताह पहले नर और मादा मगरमच्छ के बीच ¨हसक संघर्ष हुआ था, जिसमें मादा मगरमच्छ गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। मौत का कारण गहरे जख्म से उत्पन्न संक्रमण बताया गया था। गुरुवार को नर मगरमच्छ की भी मौत हो गई। समझा जाता है कि इस मगरमच्छ की मौत भी संक्रमण से हुई है। यद्यपि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। अब पार्क प्रशासन जलाशय में नए मगरमच्छों को लाने की सोच रहा है।

chat bot
आपका साथी