मानिकपाड़ा में लापता किशोरी का शव तालाब से बरामद

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत मानकिपाड़ा में रविवार को लापता किशोरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:11 PM (IST)
मानिकपाड़ा में लापता किशोरी का शव तालाब से बरामद
मानिकपाड़ा में लापता किशोरी का शव तालाब से बरामद

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत मानकिपाड़ा में रविवार को लापता किशोरी का शव तालाब में उतराता मिला। वाकये से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराने के साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक झाड़ग्राम थाना अंतर्गत मानिकपाड़ा की रहने वाली सोमा महतो (15) स्थानीय स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह स्कूल से लौटने के बाद ट्यूशन के लिए घर से निकली, लेकिन रात में वापस नहीं लौटी। इस पर ¨चतित परिजनों ने पुलिस को इत्तला की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय एक दिन इंतजार करने को कहा। जिसके चलते परिजन मायूस होकर घर लौट आए। आखिरकार रविवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में उतराता मिला। जानकारी होते ही पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस इसे डूब कर मौत का मामला मान रही है, जबकि ग्रामीणों को शक है कि यह दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला भी हो सकता है। झाड़ग्राम के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत महतो ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रथम ²ष्टया मौत डूब कर ही होने का अनुमान है। हर कोण से मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी