पुलिस व माफिया राज कायम करने की कुचेष्टा : भाजपा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:56 PM (IST)
पुलिस व माफिया राज कायम करने की कुचेष्टा : भाजपा
पुलिस व माफिया राज कायम करने की कुचेष्टा : भाजपा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में 25 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है। भाजपा की ओर से इस चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी दल के इशारे पर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही भाजपा नेताओं का दावा है कि एएसपी काजी शम्सुद्दीन अहमद व टाउन थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के खिलाफ पुख्ता प्रमाण समेत इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। यदि पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर अपने रवैये में सुधार नहीं लाया, तो पार्टी की ओर से टाउन थाना घेराव की चेतावनी भी दी गई है।

इस मुद्दे लेकर पार्टी की ओर से मंगलवार को मलिचा इलाके में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 के भाजपा उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा, जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास, भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह व दलीय नेता भास्कर घोष मौजूद रहे। प्रेमचंद्र झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में एएसपी व आइसी सत्ताधारी दल के इशारे पर काम कर रहे हैं। सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस की पीसी पार्टी से जुड़े लोगों के अलावा सिविक वॉलिटियर्स भी भाजपा कर्मियों को धमका रहे हैं। सत्ताधारी दल के चुनाव प्रचार अभियान में पुलिस प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहा है। भाजपाइयों को आतंकित करने के लिए माफियाओं की मदद ली जा रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सत्ताधारी टीएमसी के नेता रेलनगरी में फिर से पुलिस व माफिया राज कायम कर अपनी सत्ता बचाए रखने की कोशिश में लग गए हैं, लेकिन रेलनगरी की जनता इसे हरगिज स्वीकार नहीं करेगी। इधर इस संबंध में एएसपी काजी शम्सुद्दीन अहमद से संपर्क करने पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया।

chat bot
आपका साथी