टीएमसी राज में केवल नेताओं का विकास : बर्मन

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:53 PM (IST)
टीएमसी राज में केवल नेताओं का विकास : बर्मन
टीएमसी राज में केवल नेताओं का विकास : बर्मन

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के लिए चुनाव प्रचार करते हुए त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री विष्णु बर्मन ने मंगलवार को राज्य सरकार और शासक दल टीएमसी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने राज्य व देश के विकास के लिए भाजपा सरकार की फिर ताजपोशी की अपील की।

ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जन्म स्थान के दर्शन के बाद बर्मन मंगलवार की शाम घाटाल बस स्टैंड में आयोजित जनसभा को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य का आशातीत विकास नहीं हो पाया, क्योंकि टीएमसी सरकार के कार्यकाल में केवल नेताओं का विकास हुआ है। भाजपा केंद्र की तरह ही पश्चिम बंगाल का भी विकास चाहती है। इसलिए आसन्न चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का निर्वाचित होना जरूरी है। सभा को संबोधित करते हुए दलीय उम्मीदवार और पूर्व आइपीएस भारती घोष ने कहा कि पुलिस की नौकरी छोड़ उन्हें राजनीति में आना पड़ा, क्योंकि परिस्थितियों ने इसके लिए विवश किया। अन्याय व मनमानी उनसे सहन नहीं हुई। राज्य में हर तरफ अराजकता का वातावरण है। टीएमसी के विरोध में बोलने वालों को फर्जी मामलों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है। यहां तक कि उन्हें भी फंसाने की कोशिश हुई। यह सिलसिला बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभा में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता उनके साथ हैं। बता दें कि पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष को भाजपा ने घाटाल से दलीय उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को खड़गपुर के जकपुर स्थित मनसा मंदिर में पूजा के साथ घोष ने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। सोमवार की रात वे चुनाव प्रचार के लिए घाटाल के दासपुर पहुंचीं। मंगलवार को केंद्रीय बस स्टैंड में आयोजित जनसभा में भाजपा की घाटाल अध्यक्ष अंतरा भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी