शबरों के लिए प्रशासन ने लगाया हेल्थ कैंप

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत वार्ड-5 में प्रशासन की ओर से शबर जनजाति के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:01 PM (IST)
शबरों के लिए प्रशासन ने लगाया हेल्थ कैंप
शबरों के लिए प्रशासन ने लगाया हेल्थ कैंप

संवाद सूत्र, झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत वार्ड-5 में प्रशासन की ओर से शबर जनजाति के लिए एक निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। भालुखुलिया चांदाविला के सबरपाड़ा में आयोजित शिविर के दौरान 110 शबर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा 31 लोगों का रक्त परीक्षण के साथ ही 37 शिशुओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। जरूरतमंद बच्चों अन्य लोगों के बीच दवा के साथ ही आहार सामग्री भी बांटे गए।

इस मौके पर झाड़ग्राम के एसडीओ व नगरपालिका के प्रशासक स्वर्ण राय समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। शिविर में मौजूद शबर जनजाति के लोगों का निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने पर प्रशासन की प्रशंसा की। एसडीओ स्वर्ण राय ने कहा कि शबर जनजाति को पिछड़ा माना जाता है। शबरों के कल्याण के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार व प्रशासन की ओर से कई कार्य किए जा रहे हैं। अगले माह कदमकानन में भी शबरों के लिए निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि इनका कल्याण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी