बस पलटने से 20 घायल, चालक गिरफ्तार

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मारीषदा में यात्रियों से भरी एक बस पलट जाने से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:47 AM (IST)
बस पलटने से 20 घायल, चालक गिरफ्तार
बस पलटने से 20 घायल, चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मारीषदा में यात्रियों से भरी एक बस पलट जाने से करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को कांथी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम विकास दास है। यात्रियों से भरी बस कोलकाता से दीघा आ रही थी। आरोप है कि बीच रास्ते में ही बस को रोक कर ड्राइवर ने एक होटल में शराब पी ली थी। इसके बाद वह नशे की हालत में ही बस को लेकर दीघा की ओर रवाना हुआ, लेकिन मारीषदा में उसने एक मोड़ के सामने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण बस पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। यात्रियों द्वारा बस ड्राइवर के नशे में रहने के विषय में पुलिस से की गई शिकायत के बाद आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। मारीषदा थाना प्रभारी अमित देव ने कहा कि बस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर के नशे में रहने के विषय में शिकायत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी