स्कूल की सफाई को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा

संवाद सूत्र मालबाजार 16 नवंबर से स्कूल खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद छात्र और अभिभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:18 PM (IST)
स्कूल की सफाई को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा
स्कूल की सफाई को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा

संवाद सूत्र, मालबाजार: 16 नवंबर से स्कूल खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद छात्र और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। मंगलवार से माल महकमा के विभिन्न स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचकर सफाई समेत विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। कोरोना के चलते करीब दो वर्षो से स्कूल बंद रहने के कारण कक्षाओं की स्थिति काफी बदहाल हो गई है। स्कूल के टेबल और कुर्सी में कीड़े लग गए हैं। दीवारों पर जंगली पौधे लग गए हैं। शौचालयों की स्थिति भी खराब है। स्कूल के दरवाजे और खिड़की भी टूट गए हैं। स्कूलों को वापस पुरानी स्थिति में लाने के लिए कम से कम 10-12 दिनों का समय लग जाएगा। वहीं माल महकमा के उदलाबाड़ी, डामडिम, मेटली, नागराकाटा के स्कूलों की भी यही अवस्था है। उदलाबाड़ी हाईस्कूल के प्रधानाचार्य निरुमोहन राय ने कहा कि केवल सैनिटाइजिंग करने से ही नहीं बल्कि सफाई की जरूरत भी है। टेबल, कुर्सी समेत हर चीज की सफाई कराई जाएगी। टूटे दरवाजे और खिड़की का भी मरम्मत कराया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद कक्षाओं में शारीरिक दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था करनी होगी। छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर साथ लाना होगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक की कक्षा खोली जाएगी। हालत को ध्यान में रखकर आगे की योजना बनाई जाएगी। दूसरे स्कूलों में इसी तरफ सफाई का काम शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते करीब दो वर्षो तक स्कूल बंद रहने के कारण छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों में भी स्कूल जाने को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी