जंगली हाथी ने तोड़ा चाय श्रमिकों का क्वार्टर

संवाद सूत्र, चामुर्ची: चाय बागान क्षेत्रों में जंगली हाथी के उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:10 PM (IST)
जंगली हाथी ने तोड़ा चाय श्रमिकों का क्वार्टर
जंगली हाथी ने तोड़ा चाय श्रमिकों का क्वार्टर

संवाद सूत्र, चामुर्ची: चाय बागान क्षेत्रों में जंगली हाथी के उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चाय बगानों में हाथी के बढ़ते उत्पात से चाय बागान के साथ-साथ चाय बागान के प्रबंधक भी काफी परेशान हैं। बानरहाट स्थित करबला चाय बागान के बेलभूतिया लाइन में सोमवार देर रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए चाय बागान के तीन श्रमिकों के क्वार्टर को तोड़ दिया। करबला चाय बागान के लेबर वेलफेयर अधिकारी सुरजीत पाल ने बताया कि चाय बागान में लगातार जंगली हाथी के बढ़ते हुए उत्पात के कारण बागान मैनेजमेंट भी काफी काफी परेशान है। हाथी ने चाय के कई पौधे को भी कुचल कर बर्बाद कर दिया। हाथियों के बढ़ते उत्पात से श्रमिकों काक काम भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा हाथी के हमले को रोकने के लिए किसी तरह का पहल नहीं किए जाने से श्रमिक परेशान हैं। कुछ दिनों पहले भी करबला चाय बागान में जंगली हाथी ने कई घरों को व चाय बागान के पौधों को नुकसान पहुंचाया था।

chat bot
आपका साथी