मिम और आइएसएफ को रोकने के लिए नस्य शेख देंगे तृणमूल का साथ

-उत्तर बंगाल के कुछ सीटों पर तृणमूल के प्रति चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:21 PM (IST)
मिम और आइएसएफ को रोकने के लिए नस्य शेख देंगे तृणमूल का साथ
मिम और आइएसएफ को रोकने के लिए नस्य शेख देंगे तृणमूल का साथ

-उत्तर बंगाल के कुछ सीटों पर तृणमूल के प्रति चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: विधानसभा चुनाव में मिम और आइएसएफ को रोकने के लिए नस्य शेख उन्नयन परिषद मैदान में उतर गई है। तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने के लक्ष्य से ही संगठन चुनावी मैदान में कूद आई है। उत्तर बंगाल में पांच सीटों की भी मांग कर रहे हैं। नस्य शेख उन्नयन परिषद के अध्यक्ष बजले रफमान ने कहा कि राज्य सरकार ने उनलोगों के लिए उन्नयन पर्षद का गठन किया है। भाषा की मांग भी मान ली गई है। इसलिये संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद जताते हुए एक पत्र भेजा गया है। साथ ही उनलोगों ने मांग रखी है कि तृणमूल कांग्रेस के निशान पर ही उत्तर बंगाल के कुछ सीटों पर उनके सदस्यों को उम्मीदवार के तौर पर उतारा जाए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर बंगाल में उनके 40 लाख लोग निवास करते हैं। सभी संगठन से जुड़े हुए हैं। वर्तमान समय में अब्बास सिद्दिकी और ओवैसी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है, लेकिन संगठन ऐसा नहीं सोचती है। दोनों को रोकने के लिए ही उनलोगों ने तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने का निर्णय लिया है।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमारा राज्य धर्म निरपेक्ष है। वे लोग नहीं चाहते हैं कि यहां धर्म के नाम पर ओवैसी और अब्बास की पार्टी वोटों का बंटवारा करें। इसलिये उनलोगों ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिले में सबसे अधिक नस्य शेख समुदाय लोग रहते हैं। जिनका समर्थन उनलोगों को प्राप्त है।

chat bot
आपका साथी