सड़क के गड्ढे को भरने से वाहन चालकों को मिली राहत

संवाद सूत्र, फालाकाटा: शहर के थाना रोड से सटे उदय संघ क्लब के सामने पक्की सड़क धंसने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 03:25 PM (IST)
सड़क के गड्ढे को भरने से वाहन चालकों को मिली राहत
सड़क के गड्ढे को भरने से वाहन चालकों को मिली राहत

संवाद सूत्र, फालाकाटा: शहर के थाना रोड से सटे उदय संघ क्लब के सामने पक्की सड़क धंसने से राहगीरों का आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन दैनिक जागरण अखबार में खबर छपने के बाद ही ब्लॉक प्रशासन व ट्रैफिक विभाग तत्पर हो गई। तीन दिन बाद ही गड्ढे को भर दिया गया। शनिवार को ब्लॉक प्रशासन व पंचायत समिति की ओर से श्रमिक लगाकर मरम्मत का काम किया गया। फिलहाल गड्ढे को बालू से भर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि बीते काफी दिनों से वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर करनी पड़ रही थी। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ दिनों पहले ही एक ट्रक का चक्का उस बड़े से गड्ढे में फंस गया था, बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया था। लगातार बारिश के चलते ही मिट्टी खिसक जाने से सड़क धंसने लगी थी। शहर के महत्वपूर्ण सड़कों में से एक होने के चलते यहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करती है। देशबंधु पाड़ा, अरविंद पाड़ा, मिल रोड समेत आसपास के इलाके छात्र-छात्राएं उक्त रास्ते से ही आवागमन करते हैं। काफी दिनों से सड़क धंसा हुआ था, लेकिन अब प्रशासन की तत्परता से सड़क के गड्ढे को भर दिया गया है। बीडीओ पहले ही मौके का निरीक्षण कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी