बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को ले लोगों का पथावरोध

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: बदहाल सड़क की धूल से परेशान होकर लोगों ने पथावरोध कर अपना विरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 09:06 PM (IST)
बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को ले लोगों का पथावरोध
बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को ले लोगों का पथावरोध

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: बदहाल सड़क की धूल से परेशान होकर लोगों ने पथावरोध कर अपना विरोध प्रकट किया। बुधवार को लंकापाड़ा सड़क से सटे सिंहानिया हाटखोला इलाके में घंटों सड़क जाम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए। इधर, विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर नियमित पानी देने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

स्थानीय नारायण खटिक ने आक्रोशित भाव से कहा कि वीरपाड़ा से भूटान के गोमटु शहर, पागली भूटान समेत 9 चाय बागान इलाकों व वनबस्ती में जाने के लिए एक ही मार्ग है। वह गत काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर बाध्य होकर उनलोगों ने सड़क जाम किया। गौरतलब है कि वीरपाड़ा से लंकापाड़ा बाजार तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए करीब 163 करोड़ रुपये आवंटित किया जा चुका है। लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी