नदी से बालू पत्थर निकालने की अनुमति देने की मांग, सड़क जाम

संवाद सूत्र जयगांव नदी से बालू पत्थर निकालने पर रोक लगने पर सैकड़ों परिवारों के रोजगार पर स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:24 PM (IST)
नदी से बालू पत्थर निकालने की अनुमति देने की मांग, सड़क जाम
नदी से बालू पत्थर निकालने की अनुमति देने की मांग, सड़क जाम

संवाद सूत्र, जयगांव: नदी से बालू पत्थर निकालने पर रोक लगने पर सैकड़ों परिवारों के रोजगार पर संकट आ गया है। इसलिये इस काम से जुड़े लोग लगातार सरकारी निर्देश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को कालचीनी थाना के अंतर्गत निमति डोमनी के पास 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदी से बालू-पत्थर निकालने वाले श्रमिक व ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। यहां करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद प्रदर्शनकारी कालचीनी के बीडीओ के पास पहुंचे। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बालू-पत्थर के काम से यहां के हजारो लोग जुड़े हैं। इसी से उनका और उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा था । लेकिन सरकारी आदेश के बाद नदी से बालू-पत्थर निकालने पर रोक लगा दी गई है। फलस्वरूप उनलोगों का रोजगार बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को वापस से चालू किए जाने की माग करते हुए यह आंदोलन किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा । वहीं विरोध स्थल पर पहुचे कालचीनी के बीडीओ प्रशात बर्मन ने कहा कि लोगो को समझा बुझा कर आदोलन को समाप्त किया गया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले पांच महीने से नदी से बालू-पत्थर निकालने पर रोक लगी हुई है। इस कारण ट्रक चालक, श्रमिक समेत दूसरे लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। इसलिये लगातार नदी से बालू-पत्थर निकालने की अनुमति देने की मांग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी