धूल से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

-फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत दलगांव बस्ती के भांगा पाड़ा गांव की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 05:13 PM (IST)
धूल से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
धूल से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

-फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत दलगांव बस्ती के भांगा पाड़ा गांव की घटना

- सड़क और पुल मरम्मत कराने की मांग की, पंचायत प्रधान ने दिया आश्वासन संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: पत्थर तोड़ने वाली मशीन की धूल से फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत दलगांव बस्ती के भांगा पाड़ा गांव के लोगों का बुरा हाल है। साथ ही इलाके को विभिन्न जगहों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी बदहाल स्थिति में है। फलस्वरूप परेशान लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर अपना रोष प्रकट किया। सुबह आठ बजे से ही लोगों ने सड़क जाम शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी रूपाली सरकार, सिदबेक ने आक्रोशित स्वर में कहा कि धूल के कारण उनलोगों का बुरा हाल है। पूरे गांव में धूल भरा रहता है। धूल के सांस लेने में लोगों को परेशानी होती है। इसके अलावा अन्य बीमारियां भी हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गो और बच्चों को हो रही है। ठंड के समय में धूल और बारिश के समय में कीचड़ काफी दिनों की समस्या है। सड़क से चलना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवेदन किया जा चुका, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ समय पहले सड़क निर्माण के लिए पैसा आवंटित किया गया था, परंतु बालू-पत्थर फेंकने के अलावा कोई काम नहीं हुआ। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कराया जाए। साथ ही एकमात्र पुल का भी मरम्मत हो। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन की जाएगी। इस बारे में जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान साजू माझी ने कहा कि उक्त समस्याओं को लेकर जानकारी ली जा रही है। जल्द ही कोई जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी